कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में नए मामलों में सर्वाधिक वृद्धि, पहली बार आंकड़ा सात हज़ार के पार

देश में कोरोना वायरस महामारी कुल मामलों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 165,799 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,706 हो चुकी है. इससे पहले 25 मई को 24 घंटे में सर्वाधिक 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे. The post कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में नए मामलों में सर्वाधिक वृद्धि, पहली बार आंकड़ा सात हज़ार के पार appeared first on The Wire - Hindi.

देश में कोरोना वायरस महामारी कुल मामलों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 165,799 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,706 हो चुकी है. इससे पहले 25 मई को 24 घंटे में सर्वाधिक 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे.

Mumbai: A worker wearing a protective suit sprays disinfectant on the feet of a migrant leaving for Rajasthan from Vasai Creek, off the national highway in Mumbai, Thursday, May 14, 2020. (PTI Photo)(PTI14-05-2020 000180B)

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7,466 मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 165,799 हो गए.

यह पहली बार है, जब एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या सात हजार के पार हो गई है. इससे पहले बीती 25 मई को एक दिन में सर्वाधिक 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इतना ही नहीं यह लगातार आठवां दिन है, जब एक दिन में नए मामलों की संख्या में छह हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. 28 मई को संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आए थे.

27 मई को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए थे. 26 मई को 6,535 नए मामले सामने आए थे.

इससे पहले 24 मई को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के 6,767 नए मामले सामने आए थे. 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले मिले थे और 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,088 मामले दर्ज किए गए थे.

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित राज्यों में शामिल हैं.

इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या शुक्रवार सुबह तक बढ़कर 59,546 हो गई. 1,982 मौतों के साथ इस राज्य में सबसे अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है.

महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,372 मामले तमिननाडु में सामने आए हैं. यहां 10,548 लोग ठीक हो चुके हैं और 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद गुजरात का नंबर आता है, जहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 15,562 हो चुकी है. यहां 8,003 लोग ठीक हो चुके हैं और 960 लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,024 मामले सामने आए थे. पहली बार यहां एक दिन में नए मामलों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया.

इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 16,281 हो गई है. इनमें से 7,495 लोग ठीक हो चुके हैं और 316 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

The post कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में नए मामलों में सर्वाधिक वृद्धि, पहली बार आंकड़ा सात हज़ार के पार appeared first on The Wire - Hindi.