उत्तर प्रदेशः जींस पहनने की ज़िद पर परिजनों ने किशोरी को बेरहमी से पीटा, मौत

घटना देवरिया के संवरेजी खर्ग गांव की है. आरोप है कि 17 साल की युवती ने जींस- टॉप पहनने की ज़िद की थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और सिर पर गहरी चोट लगने से लड़की की मौत हो गई. मृतका की मां की शिकायत परलड़की के दादा-दादी सहित दस लोगों के पर मामला दर्ज किया गया है.

घटना देवरिया के संवरेजी खर्ग गांव की है. आरोप है कि 17 साल की युवती ने जींस- टॉप पहनने की ज़िद की थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और सिर पर गहरी चोट लगने से लड़की की मौत हो गई. मृतका की मां की शिकायत परलड़की के दादा-दादी सहित दस लोगों के पर मामला दर्ज किया गया है.

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक गांव में जींस पहनने की जिद करने पर एक किशोरी की कथित तौर पर उसके परिवार के सदस्यों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने के बाद पीड़ित लड़की ने दम तोड़ दिया.

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के सदस्यों पर देवरिया-कसया पर पटनवा पुल से नदी में शव फेंकने की कोशिश करने का भी आरोप है लेकिन शव नदी में गिरने के बजाय पुल की रेलिंग में फंस गया, जिसे बाद में एक पुलिसकर्मी ने देखा.

देवरिया के संवरेजी खर्ग गांव की 17 साल की नेहा पासवान ने सोमवार को जींस और टॉप पहनने की जिद की तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

सर्किल ऑफिसर (सिटी) यश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के मुताबिक, जब लड़की की पिटाई की गई तो उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी.

सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम जांच में सिर में गंभीर चोट और फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. इससे पहले लड़की के छोटे भाई विवेक ने संवाददाताओं को बताया था कि उनके चाचा और दादा उसकी बहन की जींस को लेकर गुस्सा उससे थे और उसकी पिटाई की.

विवेक ने कहा, ‘उसकी (नेहा) पिटाई करते वक्त वे लगातार उसके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. वे हमेशा उसके जींस पहनने का विरोध करते थे और उस दिन भी कई बार उसे जींस पहनने से मना किया था.’

महुआडीह के एसएचओ राम मोहन सिंह का कहना है कि मृतक लड़की की मां ने पीड़िता के दादा-दादी सहित दस लोगों के खिलाफ शिकायत की है. आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूत मिटाना), 302 (हत्या) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी दादा-दादी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

पुलिस का कहना है कि हालांकि जींस पहनने की जिद पर परिवार के गुस्सा होने और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई करने की कहानी अधिक आश्वस्त नहीं लगती.

पुलिस का कहना है कि इस घटना का कारण कुछ और लगता है, जिसे परिवार के सदस्य छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की जांच जारी है.