कोरोना वायरस: नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि; 8,380 मामले दर्ज, मौत का आंकड़ा पांच हज़ार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 8,380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 182,143 हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है. The post कोरोना वायरस: नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि; 8,380 मामले दर्ज, मौत का आंकड़ा पांच हज़ार के पार appeared first on The Wire - Hindi.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 8,380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 182,143 हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है.

Patna: A woman passenger and her daughter on their arrival at the Jai Prakash Narayan International Airport from Delhi, during ongoing COVID-19 lockdown, in Patna, Sunday, May 31, 2020. (PTI Photo) (PTI31-05-2020 000018B)

रविवार को बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी बेटी के साथ एक महिला यात्री. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में रविवार को एक दिन के लिहाज से लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. पहली बार बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के मामलों की संख्या सर्वाधिक रहने के साथ आठ हजार का आंकड़ा पार कर गई.

रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 8,380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 182,143 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है.

एक दिन पहले 30 मई को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 265 लोगों की मौत हुई और सर्वाधिक 7,964 नए मामले सामने आए थे.

इससे पहले 29 मई को भी बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7,466 मामले दर्ज किए गए थे. यह लगातार दूसरा दिन था जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या सात हजार के पार हो गई थी.

इतना ही नहीं यह लगातार दसवां दिन हैं, जब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या लगातार छह हजार से अधिक रही है.

28 मई को संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आए थे. 27 मई को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए थे. 26 मई को 6,535 नए मामले सामने आए थे. बीती 25 मई को एक दिन में 6,977 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इससे पहले 24 मई को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के 6,767 नए मामले सामने आए थे. 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले मिले थे और 22 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,088 मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 31 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 86,983 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 47.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शनिवार सुबह से अब तक 193 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है, जिनमें से 99 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 18 दिल्ली में, नौ-नौ मध्य प्रदेश और राजस्थान में, सात पश्चिम बंगाल में, तमिलनाडु और तेलंगाना में छह-छह, बिहार में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब में दो और हरियाणा तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित राज्यों में शामिल हैं.

इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 65,168 हो गई. 2,197 मौतों के साथ इस राज्य में सबसे अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है.

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में दर्ज की गई हैं. यहां अब तक यह महामारी 1007 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के 16,343 मामले सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा 21,184 मामले तमिननाडु में दर्ज किए गए हैं और यहां अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,163 मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,549 हो गई है और अब तक 416 लोग दम तोड़ चुके हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

The post कोरोना वायरस: नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि; 8,380 मामले दर्ज, मौत का आंकड़ा पांच हज़ार के पार appeared first on The Wire - Hindi.